एसएसपी विजिलेंस दिग्विजय कपिल बने भ्रष्टाचारियों के लिए सिंघम


एसएसपी विजिलेंस दिग्विजय कपिल बने भ्रष्टाचारियों के लिए सिंघम
कहा की भ्रष्टाचार करने बालों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जायेगा चाहे वो कोई भी हो आने बाले दिनों में और भी कुछ खुलासे हो सकते हैं

एसएसपी विजिलेंस दिग्विजय कपिल

एसएसपी विजिलेंस दिग्विजय कपिल

20 हजार की रिश्वत लेते बठिंडा में ASI और 2 हेडकांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार : डीएसपी कुलवंत सिंह

20 हजार की रिश्वत लेते बठिंडा में ASI और 2 हेडकांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

20 हजार की रिश्वत लेते बठिंडा में ASI और 2 हेडकांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

एक केस कम करने के मांगे 20 हजार, शराब तस्करी मामले में पकड़ा था

विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा टीम ने शुक्रवार को एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। तीनों पुलिसकर्मी एक मामले में आरोपी को राहत देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विजिलेंस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।

जानकारी के अनुसार तलवंडी साबो थाने में तैनात एएसआई कौर सिंह और दो हेड कॉन्स्टेबल कुलवीर सिंह और कुलविंदर सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। तीनों पुलिसकर्मी एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को एक केस करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे।

बेटे की शिकायत पर कार्रवाई

विजिलेंस शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेगी। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता करनवीर सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को तलवंडी साबो थाने की पुलिस ने उनके पिता हरबंस सिंह को गिरफ्तार किया था। हरबंस सिंह के पास से 15 किलो भुक्की, 20 लीटर अवैध शराब और 450 लीटर लाहन बरामद हुई थी।

इस संबंध में उनके खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। करनवीर सिंह के अनुसार, उनके पिता के खिलाफ दर्ज इस मामले में राहत देने के लिए जांच अधिकारी एएसआई जसकौर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कुलविंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल कुलवीर सिंह ने उनसे रिश्वत की मांग की।

विजिलेंस टीम ने डीएसपी कुलवंत सिंह की अगुबाई में एक जाल बिछाकर पकड़ा

इसके बाद करनवीर सिंह ने इसकी सूचना तुरंत विजिलेंस ब्यूरो को दी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाया। शुक्रवार शाम को विजिलेंस टीम ने तलवंडी साबो थाने में ही हेड कॉन्स्टेबल कुलवीर सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा।

एएसआई के क़्वार्टर में रखे थे पैसे

उसने पैसे एएसआई कौर सिंह के क्वार्टर में रख दिए थे, जहां से उक्त राशि के अलावा सवा पांच लीटर शराब भी बरामद की गई। तीनों पुलिसकर्मियों की आपस में बातचीत के सबूत मिलने पर कुलवीर सिंह के बाद एएसआई कौर सिंह व एचसी कुलविंदर सिंह को भी केस में नामजद कर गिरफ्तार किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *