कर्बला के मैदान में बड़े ही एहतराम के साथ हसन हुसैन साहब के शहादत को सलाम-ए-ईश्क किया: अविनाशदेव    


न्यूज नेक्सस ब्यूरो: मेदिनीनगर, पलामू डाल्टेनगंज- सदर थाना अंतर्गत कौड़िया गावँ में मोहर्रम के अवसर समाजसेवी सह नेता अविनाशदेव विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान आशिक-ए-हुसैन कमिटि के सदर टाइगर जी ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान हजारों की हुजूम कर्बला के मैदान में डटी था। हुसैन साहब के याद में सभी ग़मज़दा दिखे, एवं नेक कार्य में शहादत के जश्न में सभी समुदाय डूबे रहे। उक्त मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता का अद्भुत मिशाल दिखा। लोगों को संक्षिप्त संबोधन करते हुए श्री देव कहा इसी तरह हमेशा चट्टानी एकता दिखना चाहिए। गंगा यमुनी संस्कृति आज भी गांव में आबाद है। इसी तरह राष्ट्र के एकता अखंडता इंद्रधनुषी खूबशूरती बना रहे।

मुहर्रम के मौके पर चैनपुर प्रखण्ड के लिधकि गांव में भी श्री देव बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुहर्रम कमिटि के सदर द्वारा पगड़ी पोषी कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया द्वारा। इस दौरान उन्होंने कहा की हसन साहब कर्बला के मैदान में इस्लाम को खतरे से बचाने व मानवीय मजहब के लिए शहादत दी थी। आज उससे भी ज्यादा देश में काफ़िर हैं जहाँ लोकतंत्र एवं संविधान ख़तरे में है हम सब को मिल कर हिफ़ाजत करना है। शहादत की भूमि से हम सब संकल्प लेते हैं कि मुल्क व मजहब की हिफ़ाजत जान देकर भी करेंगे। इस देश में हिंदू मुस्लिम एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल रही है एवं इस बार की भांति भविष्य में में हमसाब एक साथ एक आसमान के नीचे एक दूसरे के त्योहारों को खुशी खुशी मनाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *