कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों पर छात्राओं को जागरूक किया गया


न्यूज नेक्सस ब्यूरो: गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर थाना के एएसआई रब्बुल अंसारी ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर एएस आई रब्बुल अंसारी ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। छात्राओं से कहा कि जब भी पिता, भाई या अपने करीबी लोग बाइक चलाते है तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे।

हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना चाहिए। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करने के चलते होती हैं। जिसके कारण लोंगो को आर्थिक मानसिक परेशानी भी हो जाती है ।पुलिस अगर आपकी गाड़ी पकड़ती है तो आपको चालान के रूप में आर्थिक नुकसान के साथ साथ मानसिक परेशानी भी होती होगी । इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे 108 एम्बुलेंस को कॉल करे व एक अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।

संवाददाता फुलेन्द्र यादव का रिपोर्ट ✍️


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *