न्यूज नेक्सस ब्यूरो: डाल्टनगंज (20 मई 2023): किसी ने सच कहा है कि जो सुविधाए विकसित शहरो के बच्चों को प्रदान की जाती है अगर वो सारी सुविधा पलामू जैसे सुदूरवर्ती पिछड़े इलाके के बच्चे को मिले तो यहां के बच्चें एक बेहतर शानदार इतिहास लिख देगें। उपरोक्त पंक्ति के भावार्थ को सच कर दिखाया है पलामू जिला अन्तर्गत मुख्यालय स्थित संत मरियम स्कूल के छात्र सिद्धेश कुमार ने। अभी हाल ही में नेपाल काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उसने सिल्वर मेडल प्राप्त कर पलामू का लोहा मनवाया। जब बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करें तो स्कूल का दायित्व है कि स्कूल उसे पुरस्कृत कर आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करे। इसी कड़ी में शनिवार को संत मरियम विद्यालय शाखा- कजरी के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाा।
जिसमें नेपाल काठमांडू से इंटरनेशनल लेवल पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त एवं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त कराटेकार सिद्धेश कुमार को विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव के द्वारा पुष्पमाला और 5000 हजार का चेक देकर हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र के चेहरे पर विद्यमान मुस्कान ने यह प्रण किया की आने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में वह और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए कटिबद्ध है। उक्त मौके पर लम्बे समय से सिद्धेश को प्रशिक्षण देने वाले शिहान संतोष कुमार उपस्थित थे। संतोष कुमार एक प्रसिद्ध प्रशिक्षक है जिनके नेतृत्व में संत मरियम सहित पलामू के विभिन्न स्कूल के बच्चें कराटे में अनेकों उपलब्धि हासिल कर रहे है।
Leave a Reply